Mobile Se Blogging Kaise Kare – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग आज का पोस्ट बहुत लोगों के लिए लाभदायक और फायदेमंद साबित होगा क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगा कि mobile से आप कैसे blogging कर सकते हो. क्योंकि बहुत लोगों के पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं होता है लेकिन उनको blogging करने का शौक होता है लेकिन उनके सामने यह प्रॉब्लम खड़ी हो जाती है कि वह लोग mobile से blogging कैसे करें
मुझसे काफी लोगों ने यह क्वेश्चन किया कि क्या हम mobile फोन से blogging कर सकते हैं या नहीं? तो आप लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि आप बिल्कुल mobile से blogging कर सकते हो लेकिन यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप लेने के पैसे हैं तो में आप लोगों से यह कहूंगा कि आप लैपटॉप या कंप्यूटर खरीद लीजिए इससे आपको blogging करने में बहुत ज्यादा आसानी होगी
लेकिन यदि आपके पास पैसे नहीं है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने mobile फोन से ही blogging कर सकते हो और आप अपने mobile से कैसे blogging करेंगे इसके बारे में आपको मैं पूरी जानकारी इस पोस्ट में देने वाला हूं. और आपको यह भी बताऊंगा कितनी आसानी से आप अपने mobile से अपने ब्लॉग को अपडेट कर सकते हो
mobile से blogging करने के लिए आपको स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी और आप सिंपल फोन से blogging नहीं कर सकते हो. लेकिन आजकल तो हर किसी के पास Android mobile फोन होता ही है तो हम उम्मीद करते हैं कि आपके पास भी एक Android mobile फोन होगा और यदि आपके पास एंड्रॉयड mobile फोन है तो आप आसानी से अपने mobile फोन से ही blogging कर सकते हो और अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हो
चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और हम समझते हैं कि ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको blogging करने का शौक है लेकिन उन लोगों के पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है लेकिन आप लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है आप अपने mobile की मदद से आसानी से अपना ब्लॉग बना भी सकते हो और अपने ब्लॉग को मैनेज भी कर सकते हो
Mobile se Blogging Kaise Kare
mobile से blogging कैसे करे
सबसे पहले मैं आपको एक बात बता देना चाहता हूं कि आप को mobile से blogging करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी
1. Android mobile फोन
2. इंटरनेट कनेक्शन
दोस्तों आपको केवल यह दो चीज की जरूरत है और इसके बाद आप आसानी से अपने mobile फोन से ही blogging कर सकते हो और अपने पूरे blog को मैनेज कर सकते हो
अब मैं आप लोगों को mobile से blogging करने के लिए कुछ जरूरी Android ऐप की जानकारी देने वाला हूं और आप इन Android ऐप की मदद से आसानी से अपने mobile फोन से blog अपडेट कर सकते हो और blogging भी कर सकते हो
1. Google Chrome Browser
दोस्तों mobile से blogging करने के लिए आप अपने एंड्रॉयड mobile फोन में google Chrome Browser जरुर डाउनलोड कर लीजिए क्योंकि यह बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप इंटरनेट सर्च कर पाएंगे और यह बहुत ही फास्ट है और आपका बहुत कम डेटा इस्तेमाल करता है
गूगल क्रोम ब्राउज़र डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है और आप आसानी से Google Play Store से उसको डाउनलोड कर सकते हो डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने mobile फोन में Google Chrome Browser को डाउनलोड कर सकते हो
note – यहाँ पर listed सभी apps आपको google play store में मिल जायेंगे आपको केवल apps के नाम को सर्च करना है और आप निचे बतायेगे गए सभी apps को free में google play store से download कर सकते हो.
2. Blogger Android App
यदि आपका ब्लॉग blogger.com पर है तो आप गूगल प्ले स्टोर से ब्लॉगर ऐप डाउनलोड कर सकते हो जिसकी मदद से आप आसानी से अपने mobile से नया पोस्ट लिख सकते हो पुराने पोस्ट को अपडेट कर सकते हो इमेज अपलोड कर सकते हो अपने statics चेक कर सकते हो अपनी ब्लॉक की सेटिंग चेंज कर सकते हो आप ब्लॉगर ऐप से सब कुछ कर सकते हो
ब्लॉगर Android ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपके साथ हम उसका डायरेक्ट लिंक शेयर कर रहे हैं और आप वहां से जाकर ब्लॉगर Android ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं
3. WordPress Android App
यदि आपका ब्लॉग वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर है तो आप google Play Store से वर्ड प्रेस android ऐप को डाउनलोड कर लीजिए. इससे आपको अपने वर्डप्रेस blog को बहुत ही आसानी से अपडेट करे सकते हो और साथ ही साथ आप नए पोस्ट और बहुत सारे सेटिंग्स कर सकते हो
४. Image Editor
Image edit करने के लिए आप picsart और canva जैसे apps download कर सकते हो और ये दोनों भी बहुत ही बढ़िया apps है जिसकी हेल्प से आप अपने ब्लॉग के लिए images बना सकते हो वो भी फ्री में
में पर्सनली canva इस्तमाल करता हु क्यूंकि ये बहुत ही सिंपल है और इससमे अपने ब्लॉग के लिए इमेजेज बनाना बहुत ही ज्यादा आसन है.
अगर आपको पता नहीं है की अपने ब्लॉग के लिए आप इमेज कैसे बनाएं तो इससे संबंधित हमने एक बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिख रखा है और हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े ताकि आपको पता चल जाएगी ब्लॉक के लिए इमेज कैसे बनाते हैं
read – Blog post ke liye image kaise banaye
५. Google Drive App
गूगल ड्राइव ऐप एक बहुत ही जबरदस्त ऐप है और मैं आपको रिक्वेस्ट करूंगा कि आप इस Android ऐप को जरूर अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें. क्योंकि जैसा कि आपको पता है कि आपको अपने ब्लॉक का बैकअप लेना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि यदि आपका ब्लॉग किसी कारणवश डिलीट हो जाता है या उसमें कोई प्रॉब्लम आ जाती है तो आपका बेकप आपके पास रहेगा जिसकी वजह से आपका कंटेंट आपके पास सुरक्षित रहेगा
गूगल ड्राइव एक ऐसा ऐप है जिसमें आप अपने सभी प्रकार के फाइल को स्टोर कर सकते हो और जब कभी भी आप अपने ब्लॉग का बैकअप करेंगे तो आप गूगल ड्राइव में अपना ब्लॉक का बैकअप सेव कर सकते हो और आपको कभी भी यह फिक्र नहीं करना होगा कि अगर मेरे ब्लॉग पर कुछ प्रॉब्लम आ जाए तो मेरा सभी कंटेंट डिलीट हो जाएगा
इसके अलावा यदि आप कोई फाइल अपने ब्लॉग पर अपने रीडर को डाउनलोड करवाना चाहते हैं तो आप उस फाइल को गूगल ड्राइव ऐप में अपलोड कर सकते हैं और उसका लिंक अपने ब्लॉग पर दे सकते हैं
ऐसा करने से आपकी ब्लॉक का बैंडविथ से होगा और web hosting space की बचत भी होगी
६. Google Adsense App
Google adsense app की मद्दद से आप अपने blog की earnings चेक कर सकते हो और इसका google play store में आपको app भी मिल जायेगा. जैसे ही आप इस app को download करेंगे तब आप अपने blog की income और दुसरे stats चेक कर सकते हो
जैसे की आपको कितने pageviews मिले, आपकी CTR क्या थी, ad impressions कितने मिले, आपकी cpc क्या थी इत्यादी
में समजता हु की ये app आपको जरुर डाउनलोड करना चाहिए क्यूंकि जाहिर से बात है की यदि blogging कर रहे हो तो आपको अपनी income चेक करने के की भी जरुरत होगी तो आप google adsense app की हेल्प से अपने ब्लॉग की daily earnings को चेक कर सकते हो अपने mobile फ़ोन से
read – adsense account kaise banaye
७. Google Analytics
यदि आपको एक successful blogger बनना है तो आपको अपने ब्लॉग की stats को हमेशा चेक करते रहना होगा की आपके blog पर कितने visitors ऑनलाइन है और वो लोग कौनसा पेज या पोस्ट पढ़ रहे है और इस्सके अलावा भी आप google analytics app में बहुत सारे दुसरे stats चेक कर सकते हो
जैसे की आपके blog पर आपको कितना traffic मिल रहा है pageviews कितने मिल रहे है इत्यादि. तो में आपसे ये रिक्वेस्ट करूँगा की आप google analytics app को अपने mobile phone में install जरुर कर
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तों ये था mobile से blogging कैसे करे और मैंने जो apps आपके साथ शेयर करे है वो बेस्ट apps है और आपको फालतू के कोई भी दुसरे apps की जरुरत नहीं पड़ेगी और आप बहुत ही आसानी से अपने mobile phone से blogging कर सकते हो
अगर आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया हो तो प्लीज इस पोस्ट को दुसरे नए bloggers के साथ facebook,twitter, whatsapp और google plus में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को ये पता चल पाए की blogging करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत नहीं है
अगर आपमें वो जूनून है और आपको blogging में अपना नाम करना है है तो आप mobile से भी blogging कर सकते हो. तो दोस्तों इंतजार किस बात का अभी इन सभी apps को अपने phone में डाउनलोड करो और आज से ही blogging start कर दो. Best of luck
Nice blog keep posting.
Thank you Ramesh aur aate rehna aur bhi best hindi blogging tips ke liye.
sir maine ek blog bamaya hai jiska url newnettips.blogpost.com hai aur maine isme ek page likha hai lekin page ko kisi bhi browrer mein search karne par aa hi nahi raha sir please help me
Sartaj aapko apne blog ko Google url submit me dalna hoga tabhi aapka blog show hoga.
Good Information,Good Work Keep It Up
धन्येवाद कुलदीप.
भाई मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये मुझे ये जानना था
बिलाल में जरुर इस टॉपिक पर एक डिटेल में पोस्ट लिखूंगा तो आप विजिट करते रहे.
Nice topic sir and so simple, sir muje bhi ek sucess blogger banana hai plz help me
आश्विन भाई यदि आपको एक सक्सेसफुल blogger बनना है तो उसके लिए आपको एक ब्लॉग बनाना होगा. आप blogger.कॉम पर जाकर अपने लिए एक फ्री ब्लॉग बना सकते हो और फिर blogging स्टार्ट कर सकते हो. आप ये पोस्ट पढ़े फ्री ब्लॉग कैसे बनाये